Date: June 14, 2023

By Suryakant

Xiaomi Pad 6 में क्या है खास

पैड 6

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने एंड्रॉयड टैबलेट पैड 6 को भारतीय बाजार में उतार दिया है.

 Courtesy: Xiaomi

दो वेरियंट

 शाओमी पैड 6 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है तो  8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए 28,999 रुपये खर्च करना होंगे.

 Courtesy: Xiaomi

11 इंच स्क्रीन

टैबलेट 11 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2880x1880 पिक्सल है. टैबलेट में डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है. 

 Courtesy: Xiaomi

लाइटवेट

शाओमी Pad 6 का डायमेंशन 253.95 x 165.00 x 6.51mm (height x width x thickness) और वजन 490.00 ग्राम है.

 Courtesy: Xiaomi

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर

बात करें प्रोसेसर की तो शाओमी Pad 6 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 से लैस है.

 Courtesy: Xiaomi

लेटेस्ट एंड्रॉयड

शाओमी पैड 6 एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 पर रन करता है.

 Courtesy: Xiaomi

13 MP कैमरा

Xiaomi Pad 6 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

 Courtesy: Xiaomi

फास्ट चार्जिंग

टैब में 8840 एमएएच की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि 33 वॉटवायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ टैबलेट को 100 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

 Courtesy: Xiaomi

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146