Date: June 19, 2023
By Suryakant
दुनिया का सबसे छोटे डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन!
3 इंच स्क्रीन
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी यूनिहर्ट्ज ने ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ 3 इंच डिस्प्ले वाला 'जैली स्टॉर' स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
Courtesy: Unihertz
पारदर्शी डिजाइन
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ एलईडी नोटिफिकेशन लाइट भी दी गई है.
Courtesy: Unihertz
एलईडी डिस्प्ले
जेली स्टार में 480 x 854 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ सिर्फ 3 इंच की एलईडी डिस्प्ले दी गई है.
Courtesy: Unihertz
17 हजार कीमत
कंपनी ने अभी इस फोन को केवल हांगकांग में लॉन्च किया है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपए है. फोन अक्टूबर महीने से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
Courtesy: Unihertz
एसडी कार्ड सपोर्ट
जैली स्टॉर को 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है.
Courtesy: Unihertz
मीडियाटेक प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी-99 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
Courtesy: Unihertz
सिंगल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए जेली स्टार में 48 मेगापिक्सल का सिंगल शूटर लगा हुआ है, तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Courtesy: Unihertz
लंबी बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस छोटे से स्मार्टफोन में 2000mAH बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी.
Courtesy: Unihertz
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना