Date: June 19, 2023

By Suryakant

दुनिया का सबसे छोटे डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन!

3 इंच स्क्रीन

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी यूनिहर्ट्ज ने ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ 3 इंच डिस्प्ले वाला 'जैली स्टॉर' स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 

Courtesy: Unihertz

पारदर्शी डिजाइन

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन के रियर पैनल में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ एलईडी नोटिफिकेशन लाइट भी दी गई है.

Courtesy: Unihertz

एलईडी डिस्प्ले

जेली स्टार में 480 x 854 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ सिर्फ 3 इंच की एलईडी डिस्प्ले दी गई है.

Courtesy: Unihertz

17 हजार कीमत

कंपनी ने अभी इस फोन को केवल हांगकांग में लॉन्च ​किया है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपए है. फोन अक्टूबर महीने से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Courtesy: Unihertz

एसडी कार्ड सपोर्ट

जैली स्टॉर को 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है.

Courtesy: Unihertz

मीडियाटेक प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी-99 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Courtesy: Unihertz

सिंगल कैमरा

फोटोग्राफी के लिए जेली स्टार में 48 मेगापिक्सल का सिंगल शूटर लगा हुआ है, तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Courtesy: Unihertz

लंबी बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस छोटे से स्मार्टफोन में 2000mAH बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी.

Courtesy: Unihertz

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146