Date: Sept 12, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
काउंटी क्रिकेट में चहल का कमाल
वर्ल्ड कप
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है.
एशिया कप
युजवेंद्र चहल को एशिया कप के लिए भी इंडियन स्क्वॉड में भी नहीं चुना गया था.
काउंटी क्रिकेट
टीम में जगह नहीं मिलने पर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप का रुख किया.
शानदार बॉलिंग
युजवेंद्र चहल केंट की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में ही शानदार बॉलिंग की है.
तीन विकेट
10 सितम्बर को चहल ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में तीन विकेट हासिल किये.
तीन विकेट
चहल ने अब तक कुल 20 ओवर बॉलिंग की है और 56 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
446 रन
केंट की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 446 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन नॉटिंघमशायर का स्कोर 8 विकेट खोकर 218 रन है.
काउंटी क्रिकेट
चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में केंट की तरफ से खेलने के लिए तीन मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना