Date: July 14, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
यशस्वी जयसवाल ने रचा इतिहास
जायसवाल का डेब्यू
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
डेब्यू में शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही शानदार शतकीय पारी खेली.
143 पर नाबाद
यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन बनाकर नाबाद थे. अब तक वो 350 गेंद खेल चुके हैं.
तीसरे ओपनर
इसी के साथ यशस्वी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें इंडियन क्रिकेटर बन गए हैं. इस लिस्ट में वो सिर्फ़ तीसरे ओपनर हैं.
बनाया रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल डेब्यू करते हुए अवे टेस्ट मैच में सेंचुरी मारने वाले इकलौते भारतीय ओपनर हैं.
डेब्यू होम टेस्ट में शतक
होम टेस्ट में भारत के लिए ये कारनामा शिखर धवन ने मोहाली और पृथ्वी शॉ ने राजकोट में किया था.
चौथे सबसे युवा
21 साल 196 दिन की उम्र वाले यशस्वी अब डेब्यू में सेंचुरी मारने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बन गए.
रिकॉर्ड पार्टनरशिप
यशस्वी-रोहित शर्मा ने पार्टनरशिप में पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ ये भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना