Date: Sept 30, 2023
By Pragya
World Cup 2023: डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी
भारत में हो रहा वर्ल्डकप
12 साल बाद 2023 में क्रिकेट वर्ल्डकप भारत में होने जा रहा है. हम एक मजबूत टीम के साथ टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं.
नए खिलाड़ी
2023 में भारत की टीम में कई बदलाव हुए. कई नए खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली. अब वर्ल्डकप की टीम में सीनियर खिलाड़ी तो हैं ही, नए खिलाड़ी भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
पहला वर्ल्डकप
भारत के ये नए खिलाड़ी पहली बार वर्ल्डकप खेलने जा रहे हैं. आज इन्हीं के बारे में जानते हैं.
शुभमन गिल
इस साल शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वे वर्ल्डकप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रहेंगे.
मोहम्मद सिराज
सिराज अपनी तूफानी गेंदबाज़ी और ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 पोज़िशन के साथ वर्ल्डकप खेलने जा रहे हैं. अभी एशिया कप फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए थे.
ईशान किशन
ईशान किशन भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम करेंगे. हाल के कुछ महीनों में उन्होंने ये रोल बखूबी निभाया है.
सूर्यकुमार यादव
नए खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी नज़र रहेगी. वे किस पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे, ये भी देखना होगा.
श्रेयस अय्यर
अपनी चोट से उबर कर श्रेयस वर्ल्डकप से ठीक पहले अपने बेहतरीन फॉर्म में लौट आए हैं. वर्ल्डकप में उनसे शानदार बल्लेबाज़ी की उम्मीद की जा रही है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना