Date: Oct 26, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
World Cup इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत
AUS VS NED
World cup 2023 में 25 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की.
399 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए. नीदरलैंड्स की टीम केवल 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
सबसे बड़ी जीत
आइये आज आपको रन के लिहाज से वर्ल्ड कप इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीतों के बारे में बताते हैं.
309 रन
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच को 309 रन से जीता. ये वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
275 रन
दूसरी सबसे बड़ी जीत भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही हैं. जब 2015 WC में टीम ने अफगानिस्तान को 275 रन से हराया.
257 रन
तीसरी सबसे बड़ी जीत भारत के नाम है. जब 2007 वर्ल्ड कप में भारत ने बरमूडा को 257 रन से हराया.
257 रन
चौथी सबसे बड़ी जीत साउथ अफ्रीका के नाम है. टीम ने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराया.
256 रन
पांचवीं सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है. टीम ने 2003 वर्ल्ड कप में नामिबिया को 256 रन से हराया.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना