Date: July 4, 2023

By Upasana

वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज ODI सेंचुरी

केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड): 50 बॉल

आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर सेंचुरी बनाकर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया.

Pic Courtesy: Indiatoday

 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया): 51 बॉल

ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप में 51 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

Pic Courtesy: India today

एबी डी विलिअर्स (साउथ अफ्रीका): 52 बॉल

वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में एबी डी विलिअर्स ने 52 गेंदों में शतक मारा था. इस लिस्ट में डी विलियर्स तीसरे नंबर पर हैं.

Pic Courtesy: India Today

ऑयन मॉर्गन (इंग्लैंड): 57 बॉल

2019 इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑयन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इसमें 17 छक्के और 4 चौके शामिल थे.

Pic Courtesy: India today

मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया): 66 बॉल

मैथ्यू हेडन ने 2007 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदों में शतक बनाया था. यह दुनिया की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी है.

Pic Courtesy: creative common

जॉन डेविसन (कनाडा): 67 बॉल

जॉन डेविसन ने 2003 के वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 67 गेंदों में छठी सबसे तेज सेंचुरी बनाई. 

Pic Courtesy: Twitter

कुमार संगाकारा (श्रीलंका): 70 बॉल

 पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंदों में शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में 11 चौके लगाए थे.

Pic Courtesy: India today

पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड): 70 बॉल

2011 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए पॉल स्टर्लिंग ने 70 गेंदों में शतक बनाया था. 

Pic Courtesy: Creative commons

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया): 72 बॉल

2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 72 गेदों में दुनिया का आठवां सबसे तेज शतक जड़ा था. 

Pic Courtesy: India today

कुमार संगकारा (श्रीलंका):  73 बॉल

कुमार संगकारा को इस लिस्ट में दोबारा जगह मिली है. संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 73 गेंदों में सेंचुरी मारी थी.

Pic Courtesy: India today

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146