Date: Aug 31, 2023
By Punit Tripathi
Asia Cup 2023: धोनी-CSK के बॉलर्स का कमाल
एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ. इस मैच में एमएस धोनी की टीम CSK के दो बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की.
पाल्लेकल में हुए इस मैच में युवा पेसर मथीश पतिराना ने शानदार प्रदर्शन किया. लसिथ मलिंगा जैसा एक्शन रखने वाले पतिराना MOTM बने.
बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. हालांकि, पूरी टीम 164 पर ऑलआउट हो गई. पतिराना-तीक्षणा ने 6 विकेट झटके.
मथीश पतिराना ने बांग्लादेश के मिडल ऑर्डर को टिकने नहीं दिया. उन्होंने शकीब-अल-हसन, मुशफिकुर रहीम समेत 4 विकेट चटकाए.
वनडे क्रिकेट में पतिराना ने पहली बार 4 विकेट लिए हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के दौरान उनका प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा था.
तीक्षणा की बात करे तो उन्होंने ओपनर तंजीद हसन और नजमुल शांटो को आउट किया. शांटो ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली.
IPL 2023 में दोनों बॉलर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को ख़िताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों पर टीम को ब्रेकथ्रू दिलाने की ज़िम्मेदारी थी.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना