Date: June 29, 2023

By Punit Tripathi

ऐशेज़ के 'शतक स्टार' स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ऐशेज़ में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

स्मिथ ने 29 जून को अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जड़ा. ऐशेज़ में ये उनकी 12वीं सेंचुरी है.

उन्होंने ये रिकॉर्ड ऐशेज़ के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बनाया. ये टेस्ट लॉर्ड्स में 28 जून से खेला जा रहा है.

12 शतक के साथ स्मिथ ने इंग्लिश बल्लेबाज़ जैक हॉब्स की बराबरी कर ली है. हॉब्स ने भी ऐशेज़ में 12 शतक जड़े थे. ये जॉइंट-दूसरे सबसे ज्यादा शतक हैं.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलियन लेजेंड डॉन ब्रैडमैन हैं. ब्रैडमैन ने ऐशेज़ में 19 शतक जड़े थे. स्मिथ से आगे सिर्फ ब्रैडमैन हैं.

स्मिथ ने टेस्ट शतकों के मामले में पूर्व कैप्टन स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है. वॉ ने भी टेस्ट में 32 शतक बनाए थे.

ये स्मिथ का इंग्लैंड में आठवां शतक है. वो सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों में से एक हैं.

स्मिथ ने अपने 99वें टेस्ट में 32वां शतक जड़ा है. वो टेस्ट क्रिकेट में लगभग 60 की औसत से 9,079 रन बना चुके हैं.

स्मिथ ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146