Date: June 19, 2023

By: Raviraj Bhardwaj

स्पेन बना UEFA नेशंस लीग
चैंपियन

स्पेन ने जीता फाइनल

स्पेन ने क्रोएशिया को हराकर UEFA नेशंस लीग का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच में स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल की.

पेनल्टी शूटआउट से निकला नतीजा

मैच के निर्धारित 90 मिनट और फिर एक्स्ट्रा टाइम में कोई गोल नहीं हो सका. स्पेन के लिए डैनी कारवाहाल ने शूटआउट में विनिंग पेनल्टी स्कोर किया. 

तीसरा देश बना स्पेन

स्पेन इस टूर्नामेंट को जीतने वाला तीसरा देश बन गया. इससे पहले पुर्तगाल और फ्रांस इस टूर्नामेंट के विजेता रह चुके हैं.

11 साल का इंतजार खत्म

इसके साथ स्पेन ने 11 साल से कोई मेजर ट्रॉफी नहीं जीतने का सूखा खत्म कर दिया. टीम ने आखिरी बार साल 2012 में यूरो कप का खिताब जीता था.

मॉड्रिच का सपना टूटा

स्टार फुटबॉलर लुका मॉड्रिच का देश के लिए मेजर ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से टूट गया. FIFA WC 2018 के फाइनल में क्रोएशिया को फ्रांस ने हरा दिया था.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146