Date: 24-04-2023
By Manasi Samadhiya
सचिन ने पूरा किया सबसे धीमा अर्धशतक!
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल, 2023 को 50 साल के हो गए. 50 के होने पर सचिन ने जिंदगी के अर्धशतक को सबसे धीमा लेकिन सबसे ज्यादा जिया गया अर्धशतक बताया.
सचिन ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उनकी जिंदगी और करियर की कई ऐसी तस्वीरें हैं जो आपको जरूर देखनी चाहिए. खासकर यदि आप क्रिकेट और सचिन दोनों के फैन हैं.
मुंबई इंडियंस को आईपीएल के शुरुआती वर्षों में सचिन का साथ मिला था. उनकी मौजूदगी में टीम का शुरूआती फैनबेस बना. सचिन ने टीम को स्थापित करने में जरूरी भूमिका निभाई.
सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि की प्रेम कहानी किसी रोमैंटिक बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. दोनों की लव स्टोरी एयरपोर्ट से शुरू हुई थी. 24 मई 1995 को सचिन और अंजली ने शादी की थी.
सचिन का ऐतिहासिक आखिरी और 200वां टेस्ट शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने उन्हें सम्मानित किया था.
24 साल तक क्रिकेट के मैदान में अपना दम-खम दिखाने और दुनिया भर का प्यार समेटने के बाद. नवंबर 2013 में सचिन ने क्रिकेट से संन्यान लिया.
सचिन की क्रिकेट ग्राउंड से विदाई फैंस के दिलों पर काफी भारी पड़ी थी. सबकी आंखें नम थीं. आज भी क्रिकेट प्रेमियों को सचिन के मैच मुंहजुबानी याद हैं.
सचिन ने चाहे क्रिकेट का मैदान छोड़ा हो, पर क्रिकेट ने उन्हें नहीं छोड़ा है. ये फोटो 2019 में सचिन द्वारा आयोजित किए गए क्रिकेट कैंप की है, यहां वो बच्चों को क्रिकेट सिखा रहे हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना