Date: Sept 13, 2023

By Punit Tripathi

रोहित ने वनडे में बनाया शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा एशिया कप में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पचासा जड़ने के बाद कैप्टन ने श्रीलंका के खिलाफ ये फिर दोहराया.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ओपन कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 48 बॉल पर 53 रन की पारी खेली. भारत के लिए ये बहुत अहम साबित हुई.

इस पारी के साथ कैप्टन रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए.

रोहित को बतौर ओपनर 8,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने में 160 पारियां लगी. अब तक ये रिकॉर्ड हाशिम आमला (173 पारियां) के नाम था.

इस दौरान रोहित का औसत क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है. बतौर ओपनर, उन्होंने 55.95 की औसत से रन्स बनाए हैं. वर्ल्ड कप में रोहित का फॉर्म टीम के लिए अहम साबित होगा.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146