Date: Oct 6, 2023

By Prashant Singh

रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप डेब्यू पर इस लिस्ट का हिस्सा बने 

World Cup 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया है. टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने.

शानदार बैटिंग करते हुए रचिन ने 96 गेंदों में 123 रन की पारी खेली. पारी में 5 छक्के और 11 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से भी ज्यादा का था. 

वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बैटर बन गए हैं. रचिन ने 23 साल 321 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ा है.

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं.

कोहली ने वर्ल्ड कप डेब्यू पर 22 साल 106 दिन की उम्र में शतक बनाया था. कोहली ने ये रिकॉर्ड 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. 

जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर ने 23 साल 301 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में शतक बनाया था. ये रिकॉर्ड 1992 वर्ल्ड कप में बना था. 

2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हारी न्यूजीलैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया है. 

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146