Date: August 25, 2023

By Prashant Singh

एशिया कप में रविंद्र जडेजा का शानदार रिकॉर्ड

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर सभी की नजर रहेगी.

भारतीय टीम के लिए एशिया कप जीतने में जडेजा अहम भूमिका निभा सकता हैं. टीम के इस ऑलराउंडर का फॉर्म में होना भारत के लिए काफी जरूरी है.

जडेजा एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 4.34 का है.

जड़ेजा एशिया कप में पूर्व ऑलराउंडर और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इरफान पठान से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं. पठान का रिकॉर्ड 22 विकेट का है. चार विकेट लेते ही जडेजा, पठान से आगे निकल जाएंगे.

रविंद्र जडेजा वन डे फॉर्मेट में कपिल देव के बाद 2,500 रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं. 

जडेजा, वन डे क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पांचवें बाएं हाथ के स्पिनर और सातवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 25वें भारतीय खिलाड़ी बनने से जड़ेजा सिर्फ 179 रन पीछे हैं. यानि जडेजा एशिया कप के जरिए कई रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146