Date: Sept 4, 2023
By Prashant Singh
रविंद्र जड़ेजा ने एशिया कप में इरफान पठान की बराबरी की
एशिया कप 2023 में भारत ने दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेला. भारत ने मैच में टॉस जीत पहले गेंदबाजी की. नेपाल ने कुल 230 रन बनाए.
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की तरफ से रविंद्र जड़ेजा ने 3 विकेट लिए. जड़ेजा ने 10 ओवर में 40 रन दिए.
जड़ेजा ने नेपाल के बल्लेबाज भीम शर्की, कप्तान रोहित पौडल और कुशल मल्ला को पवेलियन भेजा.
तीन विकेट लेने के साथ ही जड़ेजा ने इरफान पठान के टॉप विकेट टेकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
एशिया कप में जड़ेजा की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस बांग्लादेश के खिलाफ आई है. दुबई में जड़ेजा ने 29 रन देकर चार विकेट लिए थे.
इसके साथ ही रविंद्र जड़ेजा ने एशिया कप में 22 विकेट ले लिए हैं. जो कि इरफान पठान के रिकॉर्ड के बराबर है.
इरफान पठान ने एशिया कप में कुल 12 मैच खेले हैं. जिसमें कुल 22 विकेट लिए हैं. इरफान का बेस्ट फिगर 32 रन देकर 4 विकेट है.
रविंद्र जड़ेजा ने कुल 15 पारियों में 22 विकेट लिए हैं. इसमें उनका औसत 24.5 रहा है.
विकेट की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंडुलकर हैं. और चौथे नंबर पर कपिल देव हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना