Date: 13 July, 2023

By Punit Tripathi

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया नायाब रिकॉर्ड!

अश्विन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि क्यों उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है, ख़ासकर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ.

अश्विन ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को पहली सफलता दिलाते हुए 'तेगनरायण चंद्रपॉल' को आउट किया.

तेगनरायण अश्विन की बॉल समझ ही नहीं सके और स्पिन से बीट हो गए. अश्विन ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया.

तेगनरायण चंद्रपॉल को आउट करते हुए अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

अश्विन पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिता-बेटे दोनों को आउट किया हो.

अश्विन ने 2011 में शिवनरायण चंद्रपॉल को आउट किया था. अब उन्होंने शिवनरायण के बेटे तेगनरायण को आउट किया हैं.

भारतीय ऑफस्पिनर ने न सिर्फ तेगनरायण, बल्कि वेस्ट इंडीज़ के कप्तान 'क्रेग ब्रेथवेट' को भी आउट किया.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146