Date: June 22, 2023
By Punit Tripathi
कमिंस ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड
कमिंस ने शानदार बैटिंग कर अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जिताया.
नौंवे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कंगारू के कप्तान ने 44 रन की शानदार पारी खेली.
नेथन लॉयन के साथ मिलकर कमिंस ने नौंवे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की.
दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत दिलाई, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है.
इस पारी से कमिंस ने चेज़ करते हुए रवि अश्विन का नौंवे नंबर या उससे नीचे की पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अश्विन ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 42 रन की नाबाद पारी खेल भारत को मैच जिताया था.
कमिंस ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के चार विकेट भी झटके थे.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना