Date: August 29, 2023
By Prashant Singh
नेशनल स्पोर्ट्स डे पर जानिए भारत की उपलब्धियां
29 अगस्त 2023 को भारत ने 'नेशनल स्पोर्ट्स डे' मनाया. जानिए साल 2023 में भारत की टॉप उपलब्धियां.
'नीरज चोपड़ा' का नाम तो अब दुनिया भर में फेमस हो चुका है. नीरज ने 'वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023' में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है.
हॉकी की बात करें तो भारत की पुरुष टीम ने साल 2023 की 'एशियन चैंपियंस ट्रॉफी' जीती. फाइनल में भारत ने मलेशिया को शिकस्त दी थी.
फुटबॉल में मुंबई सिटी FC को 2023-24 की 'एएफसी चैंपियंस लीग' के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम का मुकाबला अल हिलाल के साथ होगा.
'शतरंज विश्व कप' में आर प्रागनानंदा फाइनल में पहुंचे. हालांकि भारत का ये खिलाड़ी फाइनल नहीं जीत सका, पर उन्होंने कार्लसन को कड़ी टक्कर दी.
'शतरंज विश्व कप' फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर प्रागनानंदा कनाडा में होने वाले 'कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट' के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.
अब भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस साल का शानदार अंत करने का मौका है. 'वर्ल्ड कप 2023' कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. भारत इसे जीतकर फैंस को जश्न का मौका दे सकता है.
बैडमिंटन में भी भारत ने अच्छा खेल दिखाया. 'BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023' में एचएस प्रणॉय ने पोडियम फिनिश किया और कांस्य पदक जीता.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना