Date: June 20, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
नेथन लायन के नाम
बड़ा रिकॉर्ड
150 विकेट पूरे
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नेथन लायन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट पूरे कर लिए.
पहले गेंदबाज़ बने
नेथन लायन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में ये कारनामा किया.
ब्रूक को किया आउट
नेथन लायन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की. लायन ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए.
152 विकेट
लायन के नाम अब तक WTC के 35 टेस्ट में कुल 152 विकेट हो चुके हैं. इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे और रविचंद्रन अश्विन
तीसरे नंबर पर हैं.
ब्रॉड दूसरे नंबर पर
स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम कुल 141 विकेट हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन के नाम 132 विकेट हैं.
8 विकेट लिए
पहले टेस्ट के दौरान नेथन लायन ने कुल 8 विकेट लिए. उन्होंने दोनों इनिंग में 4-4 विकेट लिए.
495 विकेट ले चुके
लायन के नाम 121 टेस्ट मैच में कुल 495 विकेट हो चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 31 का रहा है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना