Date: Oct 17, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
डेथ ओवर्स में स्टार्क का रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023
ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
टॉप विकेट टेकर
मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड कप 2019 में टॉप विकेट टेकर रहे थे.
डेथ ओवर्स
मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप के डेथ ओवर्स (41-50) में शानदार बॉलिंग की है
117 गेंद
मिचेल स्टार्क ने डेथ ओवर्स में अब तक कुल 177 बॉल्स डाली हैं. जिसमें से 104 गेंद डॉट रही हैं.
रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क हर मैच के बाद कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ देते हैं या तोड़ने के करीब होते हैं.
एक और रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी कर स्टार्क एक और रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए.
वसीम अकरम
वर्ल्ड कप में 54 विकेट ले चुके स्टार्क दो विकेट लेने के साथ ही वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
56 विकेट
वसीम अकरम के नाम वर्ल्ड कप में 56 विकेट हैं. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पेसर हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना