Date: oct 3, 2023
By: Raviraj bhardwaj
WC: एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट
5 अक्टूबर से wc
5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है. जहां पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा.
टूटेंगे रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के दौरान इस बार भी फैन्स को कई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिख सकते हैं.
विकेट का रिकॉर्ड
हम आपको वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
स्टार्क टॉप पर
एक वर्ल्ड कप से सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए हैं. स्टार्क ने 2019 WC में 10 मैचों में 27 विकेट लिए थे.
ग्लेन मैक्ग्रा
लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज बॉलर ग्लेन मैक्ग्रा हैं. मैक्ग्रा ने 2007 WC में 11 मैचों में 26 विकेट लिए थे.
चमिंडा वास
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में श्रीलंका के चमिंडा वास हैं. वास ने 2003 WC में 10 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे.
मुरलीधरन
लिस्ट में चौथे नंबर पर दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने भी 2007 WC में 10 मैचों में 23 विकेट लिए थे.
शॉन टेट
शॉन टेट लिस्ट में पांचवें नंबर हैं. टेट ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान 11 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना