10 Feb 2025
Author: Shivangi
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रांची वाले बंगले में कुछ बदलाव किया है. धोनी ने अपने रांची वाले घर के बाहर नंबर 7 लिखवाया है. ये नंबर उनके जर्सी का है.
Image Credit: Instagram
धोनी का ये रांची वाला बंगला सात एकड़ में फैला है. जिसे बनने में लगभग 3 साल का वक्त लगा था.
Image Credit: Instagram
विराट कोहली मुंबई के 'ओमकार 1973' अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा विराट कोहली का अलीबाग में एक विला है.
Image Credit: Instagram
विराट अपने अलीबाग वाले विला में छुट्टियां मनाने जाते हैं. विराट ने यह घर 2022 में खरीदा था. जिसकी कीमत लगभग 19 करोड़ बताई जाती है. वहीं, विराट के मुंबई वाले घर की कीमत लगभग 34 करोड़ है.
Image Credit: Instagram
रोहित शर्मा मुंबई वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. जिसका नाम आहूजा टावर्स है. जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ बताई जाती है.
Image Credit: Instagram
सचिन तेंदुलकर मुंबई में बंगले में रहते हैं. जो बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड में स्थित है. सचिन के इस घर की कीमत साल 2007 में लगभग 40 करोड़ थी.
Image Credit: Instagram
युवराज सिंह के मुंबई में दो अपार्टमेंट हैं. जो 'टॉवर ओमकार 1973' में हैं. खबरों के अनुसार, साल 2013 में युवराज ने 64 करोड़ में ये अपार्टमेंट खरीदा था.
Image Credit: Instagram
मुंबई वाले घर के अलावा युवराज सिंह के पास चंडीगढ़ में हवेली और गोवा में भी एक घर है.
Image Credit: Instagram