दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की बुरी हार 

28 March 2025 

Author: Shivangi

लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सब उल्टा-पुल्टा होता दिखा. SRH ने अपना पहला मैच तो जीता था लेकिन अपने दूसरे मैच में 5 विकेट से हार गई.

LSG vs SRH

Image Credit: Instagram

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 2 ओवर में 15 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गिरा. लेकिन मैच के तीसरे ओवर में LSG से बॉलिंग करने शार्दुल ठाकुर आए.

2 ओवर

Image Credit: Instagram

शार्दुल ठाकुर ने अपनी पहली ही बॉल पर हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. तब तक अभिषेक ने सिर्फ 6 रन बनाए थे.

रन

Image Credit: Instagram

शार्दुल ठाकुर ने अपनी दूसरी बॉल पर राहुल त्रिपाठी को आउट कर दिया.

ईशान किशन

Image Credit: Instagram

इसके बाद SRH से ट्रेविस हेड मैदान में उतरे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 47 रन बनाए. हेड 7वें ओवर में आउट हो गए

7वें ओवर में आउट

Image Credit: Instagram

इसके बाद अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी मैदान पर खेलने आए. इन दोनों ने 34 रन बनाए.

34 रन

Image Credit: Instagram

लखनऊ की टीम जब खेलने आई तो 4 रन पर ही एक विकेट गिर गया. लेकिन बाद में निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने केवल 43 गेंदों में 116 रन बनाए.

43 गेंद में 116 रन

Image Credit: Instagram

लखनऊ के खिलाफ SRH की सबसे बड़ी हार उनके बैटिंग अप्रोच को माना जा रहा है.

बैटिंग अप्रोच

Image Credit: Instagram