Date: June 20, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
किलियन एमबाप्पे ने
रचा इतिहास
एमबाप्पे ने रचा इतिहास
फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे ने इतिहास रच दिया है. वो एक सीज़न में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फ्रेंच प्लेयर बन गए हैं.
ग्रीस के खिलाफ रचा इतिहास
एमबाप्पे के नाम इस सीज़न कुल मिलाकर 54 गोल हो गए हैं. उन्होंने ग्रीस के खिलाफ Euro 2024 क्वालीफायर में गोल कर ये उपलब्धि हासिल की.
फोंटाइन को पछाड़ा
एमबाप्पे से पहले ये रिकॉर्ड जस्ट फोंटाइन के नाम था. फोंटाइन के नाम एक सीज़न में कुल 53 गोल थे.
एमबाप्पे रिकॉर्ड के करीब
वहीं एमबाप्पे फ्रेंच नेशनल टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
प्लाटिनी चौथे नंबर पर
चौथे नंबर पर मौजूद मिशेल प्लाटिनी के नाम कुल 41 गोल हैं. वहीं सबसे ज्यादा 54 गोल जीरू के नाम हैं.
wc फाइनल में हैट्रिक
एमबाप्पे ने वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. लेकिन फ्रांस इस मैच में हार के साथ वर्ल्ड कप जीतने से चूक गया.
psg के लिए खेलते हैं एमबाप्पे
एमबाप्पे फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलते हैं. वो क्लब के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना