Date: Sept 14, 2023

By Punit Tripathi

केएल राहुल: वनडे वर्ल्ड कप में अहम रोल!

केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार कमबैक किया है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हुए राहुल ने भारत की एक बड़ी समस्या सुलझा दी.

स्टैट्स देख लीजिए. केएल ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए आठ पारियों में 352 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 58.66 का रहा है.

अब नंबर 5 के स्टैट्स पर नज़र. 19 पारियों में इस स्टाइलिश बल्लेबाज़ ने 781 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 52.06 का रहा है.

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी समस्या थी - मिडल ऑर्डर. नंबर 4 और 5 पर राहुल ने 3 शतक जड़े हैं. भारत के लिए ये स्टैट्स अहम हैं.

राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ तब मौका मिला, जब श्रेयस अय्यर पीठ में ऐंठन की वजह से बाहर हो गए. राहुल ने वापसी पर शानदार शतक जड़ा.

111 रन की इस पारी से केएल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया हुआ सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146