Date: Aug 01, 2023
By Manisha Sharma
जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट में वापसी
जसप्रीत बुमराह की कैप्टन के तौर पर वापसी
काफी समय से बाहर थे
सितंबर 2022 से बुमराह पीठ की चोट के चलते खेल से बाहर हैं.
कैप्टन के तौर पर वापसी
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में बुमराह टीम को लीड करेंगे.
आयरलैंड T20 के लिए टीम
ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज में वाइस कैप्टन बनाया गया है.
पीठ की सर्जरी से वापसी
मार्च 2023 में न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी.
आयरलैंड में तीनों T20 मैच 18 से 23 अगस्त के बीच डबलिन के 'द विलैज' में खेले जाएंगे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना