Date: July 3, 2023

By: Raviraj Bhardwaj

43 साल के हुए दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह

43 के हुए भज्जी

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 3 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.

इंटरनेशनल करियर

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 T20I मैच खेला है.

700+ विकेट

हरभजन सिंह ने टेस्ट करियर में 417 विकेट और
 वनडे करियर में 269 विकेट चटकाए हैं. वहीं T20I में
उनके नाम 25 विकेट है.

भज्जी का रिकॉर्ड

भज्जी टेस्ट क्रिकेट की लगातार चार पारियों में 6 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया को रुलाया

हरभजन सिंह ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 32 विकेट चटकाए थे.  जिसमें हैट्रिक भी शामिल है.

विश्व कप विजेता

हरभजन सिंह T20I वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे.

2016 में हुए रिटायर

हरभजन सिंह ने भारत के लिए आखिरी मैच 2016 में खेला था.  जो कि UAE के खिलाफ एशिया कप का T20I मैच था.

3 टीम से खेले

IPL में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146