Date: Sept 11, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
भारत के पहले कप्तान का 'हैप्पी बर्थडे'
हैप्पी बर्थडे
भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी लाला अमरनाथ का 11 सितंबर को जन्मदिन है.
पंजाब में जन्म
लाला अमरनाथ का जन्म 11 सितंबर, 1911 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था.
पहले कप्तान
लाला अमरनाथ स्वतंत्र भारत की क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे. उन्होंने 22 साल तक क्रिकेट खेला.
1933 में डेब्यू
लाला अमरनाथ ने 1933 में डेब्यू किया. वो 1955 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले.
24 टेस्ट मैच
लाला अमरनाथ ने अपने करियर में भारत के लिए कुल 24 टेस्ट मैच खेले.
878 रन
लाला अमरनाथ ने अपने करियर में 24 टेस्ट मैचों में 878 रन बनाए. उन्होंने 45 विकेट भी हासिल किए.
फर्स्ट क्लास करियर
अमरनाथ ने 186 फर्स्ट क्लास मैच में 10,426 रन बनाए. उन्होंने 463 विकेट भी लिए.
2000 में निधन
लाला अमरनाथ का निधन 5 अगस्त, 2000 को 88 साल की उम्र में दिल्ली में हुआ था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना