Date: July 7, 2023

By Manasi Samadhiya

42 साल के हुए कैप्टन कूल

लेजेंड्री कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई, 2023 को 42 साल के हो गए.

धोनी भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. साथ ही वे दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक हैं.

लोगों को लगा था कि इस साल का IPL धोनी का आखिरी IPL हो सकता है. इसलिए उन्हें खेलते देखने के लिए स्टेडियम्स में भीड़ उमड़ पड़ी.

धोनी ने IPL 2023 के दौरान ये स्पष्ट किया था कि ये उनका आखिरी IPL नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि ये फैंस के लिए उनका गिफ्ट है.

धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. वे काफी डाउट टू अर्थ और विनम्र हैं. वे फैंस समेत सभी को बहुत प्यार से ट्रीट करते हैं.

लोगों को उम्मीद है कि धोनी कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट में वापसी करेंगे. कई सीनियर क्रिकेटर्स ने भी इस थ्योरी पर मोहर लगाई है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146