Date: June 27, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
डेल स्टेन 'गन': स्पीड और स्विंग का किंग
हैप्पी बर्थडे स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन 27 जून को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.
लेजेंड डेल स्टेन
स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले हैं.
400+ विकेट
स्टेन ने टेस्ट में 22.9 की औसत से 439 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वनडे में 196 विकेट और T20I में 64 विकेट झटके हैं.
स्टेन का कमाल
स्टेन ने टेस्ट में पांच बार एक मैच में 10 विकेट और 26 बार एक इनिंग में पांच विकेट हासिल किया है. वहीं उन्होंने वनडे में तीन मैच में 5 विकेट लिया है.
स्टेन का रिकॉर्ड
डेल स्टेन लगातार 6 साल तक टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार रहे थे. जो कि एक रिकॉर्ड है.
खेल चुके हैं ipl
स्टेन IPL में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.
उनके नाम कुल 97 विकेट हैं.
2004 में डेब्यू
डेल स्टेन ने दिसंबर 2004 में टेस्ट क्रिकेट के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर को शुरू किया.
2020 में हुए रिटायर
स्टेन ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से और फरवरी 2020 में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना