Date: 02-06-2023
By Manasi Samadhiya
एडिडास ने लॉन्च की टीम इंडिया की नयी जर्सी
ICC WTC फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने तीनों फॉर्मेट के लिए नई जर्सी लॉन्च की हैं.
टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC के फाइनल मुकाबले में नई जर्सी पहनकर ही मैदान पर उतरेगी.
भारतीय टीम की इस नई जर्सी को कश्मीर के रहने वाले आकिब वानी ने डिजाइन किया है. जर्सी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया.
तीनों फॉर्मेट की जर्सी में 3-3 पट्टियां दी गई हैं. इसके डिजाइन की काफी तारीफ हो रही है.
IPL फाइनल के बाद WTC फाइनल के लिए सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं. प्लेयर्स ने 1 जून से ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
सभी खिलाड़ी नयी जर्सी में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मई 2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ 2028 तक किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया.
भारतीय पुरुष टीम के अलावा भारतीय महिला टीम और अंडर-19 महिला और पुरुष दोनों टीमों की जर्सी का जिम्मा भी एडिडास के ही पास है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना