Date: 30 July, 2023
By Punit Tripathi
वनडे टीम से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव?
सूर्यकुमार यादव का बल्ला वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में भी नहीं चला. वो सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए.
उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर गुडाकेश मोटी ने आउट किया. पहले वनडे में भी सूर्या को इसी बॉलर ने पवेलियन भेजा था.
पहले वनडे में सूर्या को नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका मिला था. उस पारी में वो 19 रन बनाकर आउट हो गए थे.
वनडे में सूर्या को राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने बहुत बैक किया है. हालांकि, उनका 360 डिग्री गेमप्ले इस फॉर्मेट में अब तक नहीं चला है.
2021 में वनडे डेब्यू करने वाले सूर्या अब तक 25 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने सिर्फ दो बार पचास का आंकड़ा पार किया है.
उन्होंने पिछली 16 वनडे पारियों में एक भी पचासा नहीं जड़ा है. उनका सर्वाधिक स्कोर 64 है, जो वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ ही आया था.
वनडे में सूर्या का औसत मात्र 23.8 का रहा है. तेज़ रन्स बनाने के लिए जाने जाने वाले सूर्या ने 100 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है.
ऐसे में, फ़ैन्स लगातार यही सवाल पूछ रहे हैं, क्या वनडे वर्ल्ड कप के लिए सूर्या को टीम में जगह मिलनी चाहिए? आपकी क्या राय है?
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना