Date: July 30, 2023

By Prashant Singh

पाकिस्तान ने नए जमाने का क्रिकेट खेल दी चेतावनी

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने श्रीलंका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है. दो मैचों की सीरीज जीत पाकिस्तान ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

सीरीज में एक चीज खास थी. पाकिस्तान ने आक्रामक क्रिकेट खेल श्रीलंका को दोनों टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त दी है.

पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में गजब का इंटेंट दिखाया. तेजी से रन जोड़े और पार्टनरशिप बनाई.

वहीं अबरार अहमद और नसीम शाह ने बेहतरीन गेंदबाजी से प्रेशर बनाए रखा.

कुछ स्पेल्स में तो नसीम शाह अनप्लेबल थे. उन्होंने कई बेहतरीन गेंदें फेंकी.

पाकिस्तान अब इस सीरीज के मोमेंटम को आगामी एशिया कप में जारी रखना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान एशिया कप में जल्द आमने-सामने होंगे.

एशिया कप सभी टीमों के लिए वन डे वर्ल्ड कप की तैयारी का स्टेज है. ये टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को कॉन्फिडेंस देगा. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146