Date: June 30, 2023
By Punit Tripathi
टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 में जो रूट
29 जून को जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गए.
रूट ने ये मुकाम ऐशेज़ के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हालिस किया. ये टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है.
रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया है.
रूट टॉप 10 में आने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज़ हैं. पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने टेस्ट में 12,472 रन बनाए हैं.
रूट 132 टेस्ट खेल 11,178 रन बना चुके हैं. इसके बूते पर वो टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
इस लिस्ट के टॉप पर सचिन तेंडुलकर हैं. तेंडुलकर ने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए थे.
लिस्ट पर दूसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग (13,378), तीसरे पर जाक कालिस (13,289), चौथे पर राहल द्रविड़ (13,288) और पांचवें पर कुक (12,472) हैं.
इसके बाद लिस्ट पर कुमार संगकारा (12,400), ब्रायन लारा (11,953) , शिवनारायण चंद्रपॉल (11,867) और महेला जयवर्धने (11,814) हैं. आखिर में अब जो रूट आ गए हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना