Date: 20 July, 2023
By Punit Tripathi
इंडियन प्लेयर्स ने ICC रैंकिंग्स में दिखाया जलवा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ICC टेस्ट बल्लेबाज़ों की टॉप-10 लिस्ट में वापसी की है.
रोहित ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर भारत को मैच जिताया था. रैंकिंग्स में अब वो 10वें स्थान पर हैं.
रोहित भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे ऊपर हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने 103 रन की पारी खेली थी.
रैंकिंग्स में ऋषभ पंत 11वें नंबर पर हैं. पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में क्रिकेट खेला था.
बोलिंग रैंकिंग्स में रविचन्द्रन अश्विन टॉप पर बने हुए हैं. इस लिस्ट पर दूसरे नंबर पर पैट कमिंस हैं.
अश्विन ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में 12 विकेट चटकाए थे. अन्ना ने पहली पारी में 7 और दूसरी में 5 विकेट निकाले.
रविन्द्र जडेजा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. जड्डू तीन स्पॉट चढ़कर बोलिंग रैंकिंग में सातवें नंबर पर आ गए हैं.
हालांकि, जड्डू ICC टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं.
ऑलराउंडर वाली लिस्ट पर भी भारत का जलवा है. जड्डू के बाद इस लिस्ट पर दूसरे नंबर पर रवि अश्विन हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना