Date: August 6, 2023
By Punit Tripathi
पेनल्टी कॉर्नर बन गया टीम इंडिया की दिक्कत!
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान के खिलाफ भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर्स का भरपूर फायदा उठाने में असफल रही.
भारत ने गुरुवार को चीन के खिलाफ पहला मैच खेला था. ये मैच भारत ने 7-2 से जीता था.
चीन के खिलाफ 7 में से 6 गोल पेनल्टी कॉर्नर्स से आए थे. हालांकि, मैच में भारत को कुल 16 पेनल्टी कॉर्नर्स मिले थे.
शुक्रवार को जापान के खिलाफ ये समस्या और उभर कर सामने आई. मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
इस मैच में भारत को 15 पेनल्टी कॉर्नर्स मिले. जिसमें टीम इंडिया सिर्फ एक गोल दाग सकी.
अगर भारतीय टीम जापान को हरा देती, तो वो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर चली जाती.
भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर्स से गोल दागना काफी लंबे समय से समस्या रही है. एशियन गेम्स से पहले भारत को इसे सुधारना होगा.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना