Date: Aug 3, 2023

By: Raviraj Bhardwaj

39 साल के हुए सुनील छेत्री

HBD सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं.

सैनिक परिवार

 कप्तान सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 को सिकंदराबाद के एक सैनिक परिवार में हुआ था.

2005 में डेब्यू

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी.

मैच का रिकॉर्ड

सुनील छेत्री अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 142 मैच खेल चुके है. जो कि भारत के लिए सबसे ज्यादा है.

92 गोल

सुनील छेत्री अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 92 गोल दाग चुके है. वे भारत की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

मेसी-रोनाल्डो से आगे

इंटरनेशनल मैच में सुनील छेत्री का गोल रेसियो 0.65 का है. जो कि रोनाल्डो (0.62) और मेसी (0.59) से ज्यादा है.

तीसरे नंबर पर

एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील छेत्री तीसरे नंबर पर हैं. रोनाल्डो और मेसी उनसे आगे हैं

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146