Date: 28 July, 2023
By Punit Tripathi
डेविड सिल्वा ने फुटबॉल से लिया संन्यास
पूर्व स्पेनिश फुटबॉलर डेविड सिल्वा ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. उन्हें रियल सोसिदाद क्लब के साथ ट्रेनिंग करते वक्त ACL इंजरी हुई थी.
37 साल के डेविड पिछले चार साल से रियल सोसिदाद के लिए खेल रहे थे. इससे पहले वो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते थे.
डेविड ने एक वीडियो मेसेज के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने अपने साथी प्लेयर्स का शुक्रिया भी अदा किया.
सिल्वा को मॉर्डन फुटबॉल के बेस्ट प्लेमेकर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने इंग्लैंड और स्पेन में शानदार प्रदर्शन किया.
सिल्वा उस स्पेनिश टीम का अहम हिस्सा थे, जिसने 2010 में फीफा वर्ल्ड कप, और 2008 और 2012 में यूरो चैंपियनशिप्स जीता था.
सिल्वा के नाम 800 से ज्यादा मैच हैं. इस दौरान उन्होंने 150 से ज्यादा गोल दागे और 200 से ज्यादा असिस्ट्स दिए हैं.
मैनचेस्टर सिटी ने सिल्वा को सम्मानित करते हुए एतिहाद स्टेडियम के बाहर सिल्वा की मूर्ति बनवाई है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना