Date: Aug 7, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
ऑस्ट्रेलियन टीम में भारतीय मूल का लड़का
वर्ल्ड कप टीम
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
लाबुशेन बाहर
टेस्ट क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाए.
तनवीर संघा
इस टीम में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा को जगह दी गई है. जबकि एश्टन एगर भी टीम में हैं.
पिता भारतीय मूल के
तनवीर संघा का जन्म 21 नवंबर 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था. उनके पिता जोगा संघा भारतीय मूल के हैं.
पिता भारतीय मूल के
संघा का परिवार पंजाब के जालंधर स्थित रहीमपुर गांव का रहने वाला है. उनके पिता 1997 में ऑस्ट्रेलिया
जाकर बस गए थे.
संघा का कमाल
तनवीर संघा ने 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में 3.58 की इकॉनमी से 15 विकेट निकाले थे.
मार्श t20 कैप्टन
इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को अपनी T20I टीम का नया कप्तान बनाने का ऐलान किया है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना