Date: 23 July, 2023
By Punit Tripathi
अश्विन का ये रिकॉर्ड कुंबले से भी बेहतर!
रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कंसिस्टेंट बॉलर्स में से एक हैं. इंडिया के लिए वो लंबे समय से एक मैच विनर रहे हैं.
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरा टेस्ट अश्विन का 94वां टेस्ट है. इस टेस्ट से पहले तक उन्होंने 486 विकेट्स लिए हैं.
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने 12 विकेट चटकाए थे. अन्ना की बॉलिंग की मदद से भारत ने ये मैच जीत लिया.
94 टेस्ट खेलकर अश्विन से ज्यादा विकेट्स किसी भी भारतीय बॉलर ने नहीं लिए हैं.
दिग्गज अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेस्ट स्पिनर माने जाते हैं. उन्होंने 94 मैच में 460 विकेट्स चटकाए थे. यानी अश्विन उनसे आगे हैं.
कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में कुल 132 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 619 विकेट्स चटकाए थे.
मुथैया मुरलीधरन ने 94 टेस्ट में 558 विकेट्स चटका लिए थे. उन्होंने कुल 133 मैच खेलकर 800 विकेट्स लिए.
50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 टेस्ट विकेट्स तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ भारतीय बॉलर अश्विन ही हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना