सुपरमून की ये तस्वीरें जरूर देखें

19 Oct 2024

Author: Shivangi

जब चांद पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब होता है, तब उसे सुपरमून कहा जाता है. हाल ही में इसी सुपरमून की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

सुपरमून

Image Credit: AP

सुपरमून साल में तीन से चार बार आता है.

तीन बार 

Image Credit: Reuters

पूर्णिमा की रात को चांद पूरी तरह गोल नजर आता है. लेकिन सुपरमून में चांद का साइज़ और बड़ा होता है.

पूर्णिमा

Image Credit: AP

दिल्ली की राजधानी में इंडिया गेट के ऊपर दिखता सुपरमून.

इंडिया गेट

Image Credit: PTI

दिल्ली से सुपरमून की ली गई एक और तस्वीर.

दिल्ली

Image Credit: PTI

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस के ऊपर भी सुपरमून देखा गया.

ओपेरा हाउस

Image Credit: Reuters

इस तस्वीर में खास एंगल और लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जिससे चांद साइज़ में और बड़ा लग रहा है.

खास एंगल

Image Credit:Reuters 

सुपरमून की तुर्किए से ली गई एक और तस्वीर.

तुर्किए 

Image Credit: AP