09 Sep 2024
Author: Manas
भारतीय नौसेना की स्पेशल फोर्स जिन्हें मार्कोस कहा जाता है.
Image Credit: Wikipedia
इनका निकनेम क्रोकोडाइल होता है क्योंकि ये पानी के अंदर मगरमच्छ की तरह ही मिशन को अंजाम देने में सक्षम होते हैं.
Image Credit: Google
साल 1987 जब मार्कोस ने पानी के अंदर से तैरते हुए श्रीलंका में LTTE के कब्ज़े वाले जाफना और त्रिन्कोमली बंदरगाह को तबाह कर दिया था.
Image Credit: AajTak
मार्कोस ने मालदीव्स के तत्कालीन राष्ट्रपति माउमून अब्दुल गयुम को रेस्क्यू कर मालदीव्स में होने जा रहे तख्तापलट को रोक दिया. साल था 1988.
Image Credit: Reuters
अंडमान के लैंडफॉल आईलैंड्स में हथियारों की सप्लाई रोकने के लिए मार्कोस ने साल 1998 में 6 विद्रोहियों को मार गिराया और 73 लोगों को अरेस्ट किया.
Image Credit: Google
साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले में सबसे पहले मार्कोस ने ही मोर्चा संभाला. NSG के आने तक सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया जिसमें जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी भी थे.
Image Credit: AajTak
दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मख्तूम की बेटी प्रिंसेस शेख लतीफा एक नाव से भाग कर भारत में राजनीतिक शरण मांग रहीं थीं. पर मार्कोस ने उन्हें पकड़ लिया और वापस उनके देश भेज दिया.
Image Credit: Google