Date: Oct 10, 2023
By Suryakant
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज
गैलेक्सी टैब
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज इंडिया में भी उपलब्ध हो गई है. गैलेक्सी टैब S9 FE और S9 FE+ को कंपनी ने 4 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था.
Courtesy: Samsung
कीमत
गैलेक्सी टैब S9 FE की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये और टैब S9 FE+ की शुरुआती कीमत 46,999 रुपये है.
Courtesy: Samsung
डिस्प्ले
टैब S9 FE प्लस में 12.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है तो टैब S9 FE में 10.9 इंच की डिस्प्ले दी है. दोनों ही टैब 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं.
Courtesy: Samsung
प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए दोनों टैबलेट में कंपनी ने एग्जिनॉस 1380 प्रोसेसर दिया है.
Courtesy: Samsung
कैमरा
टैब S9 FE के रियर पैनल में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि टैब S9 FE प्लस में 8 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है.
Courtesy: Samsung
वीडियो कॉलिंग
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों टैबलेट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.
Courtesy: Samsung
बैटरी
पावर बैकअप के लिए टैब S9 FE में 8000mAh की बैटरी दी गई है तो टैब S9 FE प्लस में 10090mAh की बैटरी मिलती है.
Courtesy: Samsung
कनेक्टिविटी
टैबलेट आईपी 68 रेटिंग के साथ आते हैं तो कनेक्टिविटी के लिए S Pen, Wi-Fi, ब्लूटूथ और चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट भी दिया गया है.
Courtesy: Samsung
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना