Realme 8 5G स्मार्टफ़ोन में नया क्या है?

रियलमी ने अपने Realme 8 स्मार्टफ़ोन का 5G मॉडल लॉन्च किया है जो पहले वाले डिवाइस से बिल्कुल ही अलग है.

इस 5G फ़ोन का 4GB रैम मॉडल 14,999 रुपए का है. इसका 8GB रैम मॉडल 16,999 रुपए का है. दोनों मॉडल में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है.

Realme 8 5G की पहली सेल 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी. ये आपको रियलमी की इंडिया वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.

Realme 8 5G में नई चीज़ इसका MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर है. ये 7nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बना हुआ चिप है.

Realme 8 5G के कई अन्य स्पेक्स भी पहले वाले रियलमी 8 स्मार्टफ़ोन से अलग हैं. इस फ़ोन में 6.5-इंच की LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.

Realme 8 5G स्मार्टफ़ोन में 5000 mAh कपैसिटी वाली बैटरी है. ये फ़ोन 5G नेटवर्क पर बैटरी बचाता है और 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Realme 8 5G की बैक पर तीन कैमरे लगे हुए हैं. मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का सेन्सर है, जिसके साथ में 2-2 मेगापिक्सल वाले मैक्रो लेंस और ब्लैक एण्ड व्हाइट सेन्सर लगे हैं.

Realme 8 5G में 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा है. फिंगरप्रिन्ट सेन्सर साइड में लगा है और चार्जिंग पोर्ट के पास में 3.5 mm जैक है. 

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना