जाकिर हुसैन के करियर की सबसे मशहूर एल्बम 

16 Dec 2024

Author: Shivangi

मशहूर तबला बादक Zakir Hussain का 16 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. जाकिर हुसैन ने अपने करियर में कई ऐसे एल्बम का हिस्सा रहे, जो दुनियाभर में काफी मशहूर हुए.

जाकिर हुसैन 

Image Credit: Instagram

'फेस टु फेस' एल्बम 1977 में रिलीज हुई था. ये एल्बम 'शक्ति बैंड' का हिस्सा था.

फेस टु फेस 

Image Credit: Instagram

'मेकिंग म्यूजिक' एल्बम को साल 1986 में रिकॉर्ड किया गया था. इस एल्बम का हिस्सा जाकिर हुसैन सहित जेन गार्बरेक, जॉन मैक्लॉफ्लिन और हरिप्रसाद चौरसिया भी थे.

मेकिंग म्यूजिक

Image Credit: Instagram

'प्लेनेट ड्रम' साल 1991 में रिलीज हुई था. इस एल्बम में जाकिर हुसैन ने अमेरिका के मशहूर ड्रमर Micky Hurt के साथ काम किया था. 

प्लेनेट ड्रम 

Image Credit: Instagram

'रिमेंबरिंग शक्ति' साल 1995 में रिलीज किया गया था. इस एलबम में जाकिर हुसैन शंकर महादेवन और वी. सेल्वागणेश ने काम किया था.

रिमेंबरिंग शक्ति 

Image Credit: Instagram

'साज' फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के एल्बम का हिस्सा जाकिर हुसैन भी रहे हैं.

साज

Image Credit: Instagram

'दी ट्री ऑफ रिदम' साल 2002 में रिलीज हुआ. इस एल्बम में उस्ताद अल्लारक्खा, जाकिर खान, तौफीक कुरैशी और फजल कुरैशी ने काम किया था. 

दी ट्री ऑफ रिदम 

Image Credit: Instagram

'एज वी स्पीक' एल्बम में बेल फ्लेक, एडगर मेयर और राकेश चौरसिया ने साथ काम किया है. ये एल्बम साल 2023 में रिलीज हुआ था. 

एज वी स्पीक 

Image Credit: Instagram