मन शांत करने वाले योगासन  

4 Aug 2024

Author: Shivangi

हम सब स्ट्रेस को कम तो करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते. जिससे हमारे जीवन और काम दोनों पर असर पड़ता है. 

स्ट्रेस

Image Credit: Pexels

लेकिन कुछ योगासन है जिसे हमें रोजाना अपने रूटीन में शमिल कर लेना चाहिए. इससे मन तो शांत होता ही है. साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है.

योगासन

Image Credit: Pexels

इस योग को करने से मन शांत होता है और सिरदर्द भी दूर होता है. साथ ही हमारे फेफड़ों की क्षमता भी बढ़ती है.  

अधोमुख श्वानासन

Image Credit: Pexels

इस योगासन को करने से हमारे ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है. स्ट्रेस कम होता है. माना जाता है इस योग को करने के बाद गर्दन में होने वाला दर्द भी कम होता है.  

ब्रिज पोज

Image Credit: Pexels

शवासन करने से सिरदर्द दूर होता है. माना जाता है कि इस योग से नींद ना आने की समस्या भी दूर होती है. 

शवासन

Image Credit: Pexels

चक्रासन करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और दिल के रोग का खतरा भी कम होता है. 

चक्रासन

Image Credit: Pexels

इस योगासन से सिरदर्द और अनिंद्रा की समस्या दूर होती है. साथ ही ये योगासन ब्लड प्रेशर की समस्या भी दूर कर सकता है. 

उत्तानासन

Image Credit: Pexels

बालासन को चाइल्ड पोज़ भी कहते हैं. माना जाता है कि इस योगासन से मन शांत होता है. 

बालासन

Image Credit: Pexels