21 June 2024
Credit: Shivangi
इस योगासन को लेटकर अपने पैरों के पिछले हिस्से को ऊपर उठा कर किया जाता है. और कंधों से खुद को सहारा देते हैं. ये चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है.
Credit: Pexels
त्रिकोणासन करने से चेस्ट और लंग्स बड़े होते हैं, जिससे उनमें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का संचार हो पाता है. बाद में यही ऑक्सीजन स्कीन का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है.
Credit: Pexels
हलासन पाचन क्रिया की गति को बढ़ाता है. साथ ही इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है. स्कीन को चमकदार और स्वस्थ बनाने में ये आसान काफी मदद करता है.
Credit: Pexels
भुजंगासन को कोबरा पोज के नाम से भी जाना जाता है. यह आसन हार्ट ब्लॉकेज और पल्मनरी ट्रैक्ट को सही ढंग से खोलने में मदद करता है. इससे सांस लेने में आसानी होती है.
Credit: Pexels
भारद्वाजासन से पाचन प्रक्रिया बेहतर बनी रहती है. इसमें बैठकर अपने पूरे शरीर को ट्वीश्ट करना होता है. इससे शरीर के सभी विकारों को निकलने में मदद मिलती है.
Credit: Pexels
मत्स्यासन में शरीर का आकार मछली की तरह करना होता है.इस आसान से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है.
Credit: Pexels
शवासन शरीर को रिलैक्स और रिचार्ज करता है. इस योग से शरीर के सभी अंगों में ब्लड फ़्लो अच्छे से होता है. जिससे चेहरे का ग्लो बरकरार रहता है.
Credit: Pexels
उष्ट्रासन को Camel Pose Yoga भी कहते हैं. इस योगासन से फेफड़े स्वस्थ होते हैं. जिससे त्वचा भी स्वस्थ रहती है.
Credit: Pexels