WTC: भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट
इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ऐतिहासिक WTC Final खेला गया. ICC के इस पहले टूर्नामेंट पर न्यूज़ीलैंड टीम ने अपना कब्ज़ा जमाया.
भले ही भारत इस मैच को आठ विकेट से हार गया. लेकिन 2019 से 2021 की WTC साइकिल में भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया.
एक नज़र उन गेंदबाज़ों पर जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए.
पहला नंबर है रविचन्द्रन अश्विन का. अश्विन भारत के ही नहीं बल्कि WTC के नंबर एक गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 20.33 की औसत से 71 विकेट चटकाए हैं.
इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं पेसर मोहम्मद शमी. शमी ने दो साल के इस कार्यकाल में 20.47 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किए.
इस पूरे काल में भारत के तीसरे सफल गेंदबाज़ रहे अनुभवी ईशांत शर्मा. ईशांत ने 12 मैचों में 17.79 की औसत से 39 विकेट चटकाए.
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे. बुमराह ने 10 मैचों में 25.11 की औसत से 34 विकेट चटकाए.
अगले गेंदबाज़ का नाम है उमेश यादव. उमेश ने इस पूरी चैम्पियनशिप में सात मैच खेले और 18.55 की औसत से 29 विकेट अपने नाम किए.
भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले इन पांच गेंदबाज़ों के अलावा रविन्द्र जडेजा ने WTC के दो सालों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }