Date: August 22, 2023
By Jyoti Joshi
सबसे खराब रेटिंग वाले इंडियन स्ट्रीट फूड
सबसे खराब स्ट्रीट फूड
फूड गाइड वेबसाइट 'टेस्ट एटलस' ने सबसे खराब रेटिंग वाले इंडियन स्ट्रीट फूड की एक लिस्ट निकाली है. इसमें कौन से स्ट्रीट फूड हैं जानना चाहते हैं?
Pic Courtesy: Wikipedia
दही पूरी
हम में से कई लोगों का फेवरेट मुंबई का ये फेमस स्ट्रीट फूड लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसमें फुचके में दही, सेव, प्याज, टमाटर और चटनियां डाली जाती हैं.
Pic Courtesy: Wikipedia
sev
MP का फेमस 'सेव' लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ये बेसन से बनाया जाने वाला एक नमकीन है जिसे पोहे और चाट के साथ बहुत खाया जाता है.
Pic Courtesy: Wikipedia
दाबेली
गुजरात की ये फेमस डिश तीसरे नंबर पर है. पाव के बीच में आलू का मसाला भरकर चटनी के साथ खाया जाता है. इसमें धनिया, प्याज, मूंगफली और सेव की गार्निशिंग होती है.
Pic Courtesy: Wikipedia
बॉम्बे सैंडविच
मुंबई में ये एक हेल्दी स्ट्रीट फूड के तौर पर खाया जाता है. इसे लोग काफी पसंद करते हैं. पर टेस्ट एटलस ने इसे सबसे खराब स्ट्रीट फूड की लिस्ट में शामिल किया है.
Pic Courtesy: Wikipedia
अंडा भुर्जी
ये पूरे भारत के लोग ही ब्रेकफास्ट में बड़े चाव से खाते हैं. इसमें अंडे को जीरा, प्याज, मिर्च और मसाले के साथ फ्राय किया जाता है.
Pic Courtesy: Wikipedia
दही वड़ा
ये फेमस स्नैक लिस्ट में छठें नंबर पर है. इसमें दाल का वड़ा बनाया जाता है. फिर दही, मिर्ची, धनिया, हरी-लाल चटनी के साथ सर्व करते हैं. ये भी लोगों को काफी पसंद है.
Pic Courtesy: Wikipedia
टेस्ट एटसस की लिस्ट में भले ही इन डिशेज को खराब बताया गया हो. पर ये भारत के अलग-अलग प्रदेशों में बड़े चाव से खाई जाती हैं.
Pic Courtesy: Wikipedia
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना