Date: July 24, 2023

By Upasana

दुनिया की 50 सबसे स्वादिष्ट स्वीट डिश

भारत से 3

टेस्ट एटलस ने दुनिया की सबसे स्वादिष्ट मीठे व्यंजनों की लिस्ट जारी की है. इसमें भारत के 3 व्यंजनों को भी जगह मिली है.

Pic Courtesy: Unsplash

पेस्टल दे नाटा

लिस्ट में पहले नंबर पर पुर्तगाल की स्वीट डिश पेस्टल दे नाटा(Pastel de nata) है. 'पेस्टल दे नाटा' एक एग कस्टर्ड टार्ट है, जो दुनिया भर में मशहूर है.

Pic Courtesy: Instagram

सेराबी

दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया का सेराबी (Serabi) है. यह एक तरह का पैन केक है जिसे चावल के आटे और नारियल दूध या नारियल बुरादे से बनाया जाता है.

Pic Courtesy: Instagram

तुर्की का डॉनडर्मा (Dondurma) तीसरे नंबर पर है. ये एक किस्म की आईसक्रीम है जो बाकी आईसक्रीम के मुकाबले जल्दी पिघलती नहीं है. इसे चबाकर खाया जाता है. 

Pic Courtesy: TasteAtlas

डॉनडर्मा

हॉटेओक

चौथे नंबर पर साउथ कोरियन स्वीट डिश हॉटेओक (Hotteok) है. ये भी एक पैनकेक है जिसके अंदर पीनट, वॉलनट, ब्राउन शुगर और दालचीनी होती है.

Pic Courtesy: abc.com

पा थोंग को

पांचवे नंबर पर थाईलैंड का पा थोंग को (Pa thong ko) है. चीन की एक मशहूर डिश से प्रेरित इस डिश को अक्सर दूध और थाई कस्टर्ड के साथ परोसते हैं.

Pic Courtesy: Instagram

लिएज वॉफल्स

छठे नंबर पर बेल्जियम के लिएज वॉफल्स (Liege Waffales) है. दुनिया भर में बेल्जियम के दो वॉफल्स मशहूर हैं, ये उनमें से एक है.

Pic Courtesy: Unsplash

मैसूर पाक I कुल्फी I कुल्फी फालूदा

 लिस्ट में 14वें नंबर पर मैसूर पाक, 18वें नंबर पर कुल्फी और 32वें नंबर पर कुल्फी फालूदा है. 

Pic Courtesy: Instagram

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146